IPL 2018 CSK Vs RCB: MS Dhoni, Ambati Rayudu, Dwayne Bravo, 5 heroes of match | वनइंडिया हिंदी

1

oneindiahindi

2021-04-19T05:39:08-0400

Chennai Super Kings beat Royal Challengers Banglore by 5 wickets. MS dhoni is the hero of this match. he scored 70 runs in 34 balls. With this victory, Chennai Super Kings are back on top of the points table! Royal Challengers Bangalore, meanwhile, continue to occupy the sixth spot. Here are the 5 players that emerged as the heroes of the match. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स को 5 विकेट से हरा दिया। सीएसके की जीत के हीरो रहे कप्तान धोनी। उन्होंने नाजुक मौके पर अंबाती रायुडू के साथ बड़ी साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 205 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली. चेन्नई सुपर किंग्स को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जीताया. देखें वीडियो और जाने कौन 5 खिलाड़ी थे इस मैच के हीरो |

IPL 2018 CSK Vs RCB Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore MS Dhoni Ambati RayuduDwayne Bravo Imran Tahir Shardul ThakurCSK beat RCB by 5 wickets MS Dhoni 70 runs MS Dhoni six CSK win by 5 wicket Match Highllight Virat Kohli